Indane Gas Booking Online, इंडेन गैस बुकिंग नंबर, Indane Gas Cylinder Online Booking कैसे करे , इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में | इंडेन गैस बुकिंग कराने के लिए सरकार ने देश के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करके एक नयी पहल कर रही है | इस सुविधा के अंतर्गत देश के लोग घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन माध्यम से गैस बुकिंग (People of the country can book gas on their mobile phones online.) करा सकते है | अब देश के लोगो को Indane Gas Booking के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा |आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार Online Gas Book करा सकते है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
Indane Gas Cylinder Online Booking
देश के जो नागरिक अपने घरो में एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते है | उनके लिए सरकार ने तीन तरीके जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,SMS भेजकर , मोबाइल ऍप आदि के ज़रिये घर बैठे मोबाइल के माध्यम से Indane Gas Booking आसानी से करा सकते है और अपने समय की भी बचत कर सकते है | इस ऑनलाइन सुविधा को शुरू होने से पहले लोगो को Indane Gas Cylinder करने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था | इस सुविधा इंडेन कंपनी का सिलिंडर बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर ( To book the cylinder of Indane Company, you can register by visiting the official website ) सकते है | इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को फ्री एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम उज्जवला योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सब्सिडी पर फ्री गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते में जारी की जाती है। सरकार द्वारा गैस कनेक्शन प्राप्त करने पर सब्सिडी की पेमेंट की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा दो नए स्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। इन स्ट्रक्चर को जल्द जारी किया जाएगा। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
उज्जवला योजना के अंतर्गत सिलेंडर एवं गैस चूल्हे की सुविधा के लिए ₹3200 की राशि खर्च होती है। जिसमें से ₹1600 की सब्सिडी राशि का वहन सरकार द्वारा किया जाता है एवं बाकी बचे हुए ₹1600 की राशि का भुगतान उपभोक्ताओं को खुद ईएमआई के माध्यम से करना होता है। अब नए नियमों के अनुसार ₹1600 रुपया की राशि का भुगतान ईएमआई में ना करके एकमुश्त करना होगा। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
सामान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह घोषणा की गई है कि भारत में इंडेन एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए एक सामान्य इंडेन गैस बुकिंग नंबर लांच किया गया है। इस बुकिंग नंबर पर कांटेक्ट करके ग्राहक Indane Gas Booking कर सकते हैं। यह बुकिंग नंबर दिन के 24 घंटे तथा हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध रहेगा। इस नए नंबर के माध्यम से अब ग्राहकों को गैस बुकिंग करने में आसानी होगी। अब यदि एक ग्राहक टेलीकॉम सर्किल से दूसरे टेलीकॉम सर्किल में जाते हैं तो भी उनका इंडेन रिफिल बुकिंग नंबर एक ही रहेगा। यह नया नंबर 1 नवंबर से सक्रिय हो जाएगा और पुरानी प्रणाली 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि से बंद कर दी जाएगी। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- सामान्य Indane Gas Booking नंबर है 7718955555। इस नंबर से एलपीजी गैस केवल ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही बुक की जा सकती है। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है आईवीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी से पहचान लेगा और ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- यदि ग्राहक का नंबर इंडेन रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है तो ग्राहक से उनका 16 अंकों का उपभोक्ता आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी दर्ज करने के बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा तथा एलपीजी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
इंडेन गैस बुकिंग न्यू अपडेट
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि कई बार सिलेंडर की चोरी तथा कालाबाजारी होती है और कई बार ऐसा भी होता है कि सिलेंडर किसी गलत कस्टमर के पास पहुंच जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से सिलेंडर की डिलीवरी पर आपको आपके फोन पर आया हुआ ओटीपी डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा। तभी आपको गैस की डिलीवरी मिलेगी। इस पूरी प्रक्रिया को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस/ डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड का नाम दिया गया है। इस बदलाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां कुछ इस प्रकार है। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड सर्वप्रथम देश की 100 स्मार्ट सिटीज में आरंभ किया जाएगा।
- इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट जयपुर, राजस्थान में चलाया जा रहा है।
- इस नए बदलाव के अंतर्गत सिर्फ सिलेंडर बुक करने के बाद डिलीवरी नहीं की जाएगी। कस्टमर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा तभी उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- 100 स्मार्ट सिटीज में इस योजना को सफलतापूर्वक चलाई जाने के बाद देश के दूसरे शहरों में भी इस योजना को चलाया जाएगा। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- यह बदलाव कमर्शियल सिलेंडर के लिए नहीं किया गया है।
- आप सभी से निवेदन है कि यदि आपकी डिटेल जैसे कि एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि गलत है तो आप उसे सही करवा ले। नहीं तो आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- यदि आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास अपडेटेड नहीं है तो डिलीवरी एजेंट आपका नंबर डिलीवरी के समय गैस एजेंसी के साथ एक ऐप के माध्यम से अपडेट कर देगा। जिसके पश्चात आपके पास एक कोड आएगा। जो आपको डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
इंडेन गैस सिलेंडर
Indane Gas Booking सुविधा के अंतर्गत आप मोबाइल पर एक नंबर डायल करके भी इंडेन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक किया जा सकता है | जिसके लिए आपको शहर के IVR नंबर पर Call करना होगा और कुछ Detail Follow करना होगी जिससे आपकी Gas Cylinder घर बैठे ही Book हो जाएगी और आपको Agency नहीं जाना पड़ेगा | आज के समय में इस प्रणाली को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है | इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
Indane Gas Booking: गैस सिलेंडर के ऑनलाइन बुक कराने के लाभ
- गैस कम्पनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए online gas booking सिस्टम तैयार किया है
- देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के जरिए online गैस बुकिंग की सुविधा दी हुई है।
- इसमें आप SMS करके , call करके और गैस कंपनियों के मोबाईल ऐप वेबसाइट माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- Indian Gas Booking का लाभ देश के सभी लोग घर बैठे उठा सकते है ।
- इससे लोगो के समय की भी बचत होगी ।
Indane Gas Booking कराने के तरीके
इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के निम्नलिखित तरीके हैं | जो हमने नीचे दिए हुए है |
- गैस एजेंसी जा कर सिलेंडर बुक कराना
- फोन करके बुक करना
- वेब साइट के जरिए बुक करना
- SMS के माध्यम से
- ऐप से गैस सिलेंडर बुक करना
फोन से कॉल करके Indane Gas Booking
- आप एक कॉल के ज़रिये भी गैस बुकिंग कर सकते है आपको IVR नंबर (गैस कंज्यूमर संख्या ) पर साल करनी होगी मगर हर शहर के IVR नंबर अलग-अलग होते है ये नंबर आपको अपने Gas Agency से मिल जाएगा और वहाँ आपको अपना Number Register करवा लेना है। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- सबसे पहले आपको गैस कंज्यूमर संख्या डायल करना होगा फिर आपको एक Computer की आवाज़ सुनाई देंगी जो आपको भाषा Select करने को कहा जायेगा | फिर आप अपनी भाषा Select कर लें |
- इसके बाद आपको गैस बुक वाले नंबर को Select कर ले अब आपको आपके उपभोक्ता नंबर सुनाए देंगे और Booking नंबर भी बताए जाएंगे और रिफिल बुक करने को कहा जाएगा आप उस नंबर को Select कर दे आपका गैस सिलेंडर बुक हो चुका है जिसका Message भी आपको मिल जाएगा। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
इंडेन गैस बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से करने की प्रक्रिया
आपको बता दें कि अब आप अपने इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुकिंग करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सर्वप्रथम आपको इंडेन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर(7588888824) अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलना होगा।
- अब आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करना होगा।
- इसके पश्चात आपको यह सेव किए हुआ नंबर की chat खोलनी होगी।
- अब आपको REFILL लिखकर इस नंबर पर भेजना होगा।
- इस प्रकार आप व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक कर पाएंगे।
- इसी के साथ आप अपना बुकिंग स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं जिसके लिए आपको STATUS# लिखकर भेजना होगा।
Indane Gas Booking एलपीजी सब्सिडी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
सिलेंडर की कीमत पर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। नागरिकों द्वारा सब्सिडी का स्टेटस ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकता है। सभी नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करने के पश्चात s.m.s. के माध्यम से सूचित किया जाता है लेकिन किसी कारणवश यह एसएमएस उपभोक्ता तक नहीं पहुंच पाते है। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप एलपीजी सब्सिडी का स्टेटस चेक किया जा सकता है। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको क्लिक टू गिव अप एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको अपनी एलपीजी कंपनी के नाम का चयन करना होगा।
- अब आपको अपनी एलपीजी आईडी, बैंक विवरण, आईएफएससी कोड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके पश्चात आपको यूज़र आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एलपीजी भुगतान विवरण से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आप एलपीजी सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकेंगे।
Indane Gas Booking मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश अपना मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में बदलवाना पड़ता है। जिसके लिए लोगों को गैस एजेंसी जाना पड़ता है। लेकिन अब गैस एजेंसी द्वारा इस परेशानी को आसान कर दिया गया है। अब आप घर बैठे अपना मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में अपडेट कर सकते हैं। जिससे कि आप गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर पाए। इंडियन गैस मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking
Indane Gas Booking: Double Bottle Connection कैसे ले
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको Online Services के सेक्शन में से Double Bottle Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको download Formats के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आगे I Am Not Robot पर क्लिक करके Submit के बटन पर क्लिक करके अगला बढ़ना होगा। इसके बाद आपको डबल बोतल कनेक्शन लेने के लिए Form Download करना होगा।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी। उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को नज़दीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा करना होगा।
also read:-